लुधियाना: जिला लुधियाना में कस्बा खन्ना में दोस्त के मौसेरे भाई ने दो साथियों सहित लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिल 91 हजार रुपए की लूट की। खन्ना पुलिस ने तीनों आरोपियों को चंद घंटों में ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41 हजार रुपये नकदी और दो मोबाइल फोन बरामद किए।आरोपियों ने लूटी हुई नकदी से 27 हजार रुपये के दो नए मोबाइल खरीदे थे। बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने अपने रिश्ते में मौसी के बेटे के दोस्त से ही लूट कर दी।कर्ज चुकाने को लिया था गोल्ड पर लोनबताया जा रहा है कि जसविंदर सिंह ने कुछ समय पहले अपने दोस्त हरजीत सिंह से कुछ पैसे उधार लिए थे। जसविंदर ने वह पैसे उसे वापिस करने थे। उसने कर्ज चुकाना था इस कारण वह 28 ग्रांम सोना लेकर हरजीत सिंह से मिलने उसकी मौसी के घर गांव सिहोड़ा आया। जसविंदर सिंह ने हरजीत से कहा कि वह फाइनांस कंपनी से गोल्ड लोन लेकर उसके पैसे चुका देगा। जब यह सारी बातचीत हो रही थी तो पास में ही हरजीत की मौसी का बेटा भी वहीं मौजूद था।कुछ देर बाद जसविंदर और हरजीत दोनो गांव मलौद में मुथूत फाइनांस कंपनी में पहुंचे। जसविंदर ने सोना जमा करवा 91 हजार नकदी ले ली। नकदी हरजीत सिंह को सौंप दी। जब वे बेर कलां गांव के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उन्हें तेजधार हथियार के बल पर घायल कर नकदी और मोबाइल लूट लिए। बदमाशों के मौके से चले जाने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर मामला दर्ज करवाया।तीन आरोपी किए गिरफ्तारपुलिस मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 41 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मलौद के ग्राम सिहोड़ा निवासी 26 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ घुग्गी, मलौद के गांव बेर कलां निवासी 25 वर्षीय गगनदीप सिंह उर्फ गनी और मलेरकोटला के किला रहमदगढ़, नवी आबादी के 27 वर्षीय अरशद अली के रूप में हुई है।SP-डी प्रज्ञा जैन।क्या कहना SP-डी प्रज्ञा जैन काSP- डी प्रज्ञा जैन ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद मलौद पुलिस स्टेशन ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379-बी और 120-बी के तहत मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को अपने मौसेरे भाई जसवीर सिंह पर लूट का शक था। उसने पुलिस को बताया कि जब वह ऋण लेने और कर्ज चुकाने के बारे में चर्चा कर रहा था तो जसवीर कमरे में मौजूद था और उसने उनकी बातचीत सुनी।पुलिस मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया। घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की सूचना पर पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को जानने के लिए जांच कर रही है।
Breaking
जेल से खेल की तैयारी, दिल्ली के दंगल में इन तीन सीटों पर दिखेगा तिहाड़ का दम?
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5 आंकड़ों में छिपा है राज
‘मोबाइल से दूर रहो…’ रोका तो बेटे ने घर में लगा ली फांसी, मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी दे दी जान
जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को मिलेंगे 3 मौके, सुप्रीम को...
महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े क...
अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठ...
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट
कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?