जालंधर: अपनी माता के साथ अस्पताल में पहुंचे लुटेरों का शिकार हुए सचिन और गौतमजांलधर शहर में अराजक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लूट-चोरी की घटनाएं तो शहर में आम हो गई हैं। ऐसा ही एक मामला शहर की काजी मंडी में भी सामने आया है। काजी मंडी में दो भाई जिनकी बशीरपुरा में किराना की दुकान है, उनके साथ लूट गई। लुटेरों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट भी की और उनकी गाड़ी भी छीन कर ले गए। इतना ही ही नहीं उनके मोबाइल फोन और गाड़ी में पड़ा कैश किराना का सामान भी ले उड़े।काजी मंडी ROB पर दिया था हाथ तो मदद के लिए रोकी गाड़ीजालंधर शहर के बशीरपुरा में रहने वाले युवकों सचिन और गौतम ने बताया कि वह अपनी कार से किराना का कुछ सामान लेकर लौट रहे थे।उन्होंने जैसे ही गाड़ी काजी मंडी की तरफ ROB (रेलवे ओवर ब्रिज) से गाड़ी को उतारा तो उन्हें तीन-चार युवकों ने हाथ दिया। उन्होंने सोचा कि शायद किसी को मदद की जरूरत है तो उन्होंने गाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकते ही 10-12 युवकों ने उन्हें घेर लिया। सचिन ने कहा कि गाड़ी गौतम चला रहा था। गौतम को लुटेरों ने उतार कर पीटना शुरू कर दिया।घायल सचिन जिसकी आंख के पास चार टांके लगे हैंतेजधार हथियारों से किया हमलालुटेरों के हमले में घायल सचिन ने कहा कि जब लुटेरे उसके भाई गौतम को पीटने लगे तो वह गाड़ी से उतर कर उसे छुड़ाने के लिए गया। लुटेरों ने उन पर पाइपों और तेजधार हथियारों कड़े के साथ हमला कर दिया। तेजधार उनकी आंख के ऊपर लगा। जहां डाक्टरों ने चार टांके लगाए हैं। गौतम ने कहा कि लुटेरे गाड़ी में पड़ा किराना का सामान, दस हजार कैश उनके पर्स और दोनों भाइयों रे मोबाइल फोन छीन कर ले गए।मौके से भाग कर जान बचाईगौतम और सचिन ने कहा कि जब लुटेरे उन्हें पीट रहे थे तो वहां पर कुछ महिलाएं भी थीं। उन्होंने शंका जाहिर की कि महिलाएं भी शायद लुटेरों के साथ ही थीं। महिलाएं उन्हें कह रही थी कि दोनों यहां से भाग जाएं नहीं तो यह उन्हें जान से मार डालेंगे। सचिन और गौतम ने कहा कि वह किसी तरह से अपना पीछा छुड़ाकर मौके से भागे।अराजक तत्वों को नहीं पुलिस का डरसचिन और गौतम ने कहा कि जब लुटेरे उनके साथ मारपीट कर रहे थे तो मौके पर दो पुलिस कर्मचारी भी मोटरसाइकिल लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने उन्हें लुटेरों से छुड़ावाया। लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि लुटेरे वहां से पुलिस को देखकर भागे नहीं बल्कि पुलिस वालों के सामने ही उन्हें पीटते रहे। पुलिस वालों ने भी उन्हें कहा कि उनका छीना हुआ सामान मिल जाएगा वह फिलहाल मौके से भाग लें। इसके बाद वह करीब एक-डेढ़ किलोमीटर भाग कर अपने घर पहुंचे और वहां से ऑटो लेकर सिविल अस्पताल में गए।थाने में दी शिकायत, अस्पताल में कटी MLRदोनों भाइयों ने कहा कि उन्होंने उनके साथ हुई लूट और मारपीट की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने उन्हें सिविल अस्पताल में भेजा जहां पर मरहम पट्टी के बाद उनकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट भी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों ने आश्वासन दिया है कि उनके मोबाइल, कैश, गाड़ी सब कुछ उन्हें मिल जाएगा।
Breaking
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट
कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?
जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर
गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा
बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड
अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला स्टे; हाइकोर्ट को दिया ये निर्देश
बिहार: चुनावी साल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मुद्दों पर हो सक...