मथुरा पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार,आरोपियों ने नाबालिग किशोरी की उसी के दुपट्टे से गला घौंटकर की थी हत्या
मथुरा: पलिस की गिरफ्त में आरोपी योगेंद्र और देशराजमथुरा के महावन थाना क्षेत्र में नाबालिग की गैंगरेप के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मासूम के साथ पहले गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद उसी के दुपट्टे से गला घौंटकर हत्या कर दी थी।2 आरोपियों में से एक आरोपी है हाथरस का रहने वालामथुरा के महावन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को नाबालिग 14 वर्षीय किशोरी का शव उसी के खेत में मिला था। जिसके बाद परिजनों ने उस की दुराचार के बाद हत्या करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने हाथरस के सासनी इलाके के गांव नगला सिंह निवासी योगेंद्र और महावन थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के रहने वाले देशराज को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में की कार्यवाहीनाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी योगेंद्र और देशराज के खिलाफ धारा 376 डी, 302 और 3/4 पोक्सो एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की। मथुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।नाबालिग का हुआ अंतिम संस्कार14 वर्षीय नाबालिग का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को बॉडी सौंप दी। परिजन पीड़िता का शव लेकर गांव पहुंचे तो घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। गमगीन माहौल में पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने पीड़िता का अंतिम संस्कार किया।शौच के लिए गई थी पीड़िता तभी हो गई दुस्साहसिक वारदातशुक्रवार की देर शाम पीड़िता घर से करीब 50 मीटर दूर अपने ही खेतों में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले सचिन उसके मामा योगेंद्र और देशराज ने उसे दबोच लिया। तीनों ने किशोरी के साथ दुराचार किया और उसके बाद पहचाने जाने के डर से उस की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के लिए पीड़िता का दुपट्टा ही प्रयोग किया।