बायपास पर हादसे रोकने सभी कट पॉइंट बंद कर ब्रेकर हटाएंगे, ड्रेनेज की खुली नालियां करेंगे पैक | To prevent accidents on the pass, all cut points will be closed and breakers will be removed, drainage will be packed
इंदौर: हाईवे पर सुरक्षित सफर के लिए पहली बार तीन विभागों का संयुक्त ऑडिटराऊ से मांगलिया तक बायपास पर आए दिन होने वाले हादसों पर नियंत्रण के लिए शनिवार को ट्रैफिक, एनएचएआई और नगर निगम के अफसरों ने निरीक्षण किया। इस दौरान सुधार के लिए 10 बड़े बिंदु तय किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने कनाड़िया रोड के अंडरपास सहित सभी अंडरपास में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए निगम व एनएचआई के अधिकारियों को बताया। पुलिस के मुताबिक बायपास पर हर माह 100 से 120 हादसों में औसत 8 से 10 मौतें हो जाती हैं।बिचौली मर्दाना से आने वाले बड़े वाहन, ट्रक व बसों के लिए गर्डर डालकर उनके आवागमन को बंद कर मार्ग केवल छोटे वाहनों के लिए खुला रखने के लिए कहा। अंडरपास के टर्न के गड्ढे व मार्ग संकेतकों को ठीक से लगवाकर ट्रैफिक सुगम करने में सहायक बताया। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन ने बताया बायपास पर एमआर-12 के पूरे न होने के कारण जाम की समस्या सबसे ज्यादा है। यहां इस मार्ग के निर्माण कार्य के शीघ्र पूरे होने के साथ ओवरब्रिज बनाने का सुझाव एनएचएआई को दिया गया।सबसे ज्यादा परेशानी बायपास के उस पॉइंट पर है, जहां से शहर में प्रवेश किया जाता है। खासकर एमआर-10 जंक्शन के पास। यहां देवास तरफ से आने वाले वाहन चालक अंडरपास से गुजरकर फिर शहर की लिंक रोड पर आने के लिए करीब 1 किलोमीटर रॉन्ग साइड सर्विस रोड पर चलते हैं। वहां पर खुली नाली भी है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।