अमृतसर: CI अमृतसर द्वारा फिरोजपुर से पकड़ी गई हेरोइन की खेप।पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (CI) विंग ने फिरोजपुर से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों नशा तस्कर बीते दिनों CI अमृतसर द्वारा पकड़े गए राजस्थान के नशा तस्करों के साथी हैं। बीते तीन दिनों में फिरोजपुर बॉर्डर से पकड़ी जा चुकी 10 AK47 और 10 पिस्टल इन चारों तस्करों की निशानदेही पर ही की गई थी।21 नवंबर को अमृतसर पुलिस ने दो राजस्थान नागरिकों से 13 कि.ग्रा. हेरोइन जब्त की थी। जिसे वे जम्मू-कश्मीर से ला रहे थे।बीती 21 नवंबर को CI अमृतसर ने वेरका बाईपास से राजस्थान के दो नशा तस्कर सुखवीर सिंह और बिंदू सिंह को 13 कि.ग्रा. हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। यह दोनों वे तस्कर थे, जो जम्मू-कश्मीर से राजस्थान हेरोइन की खेप लेकर जा रहे थे। इनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने इनके दो साथियों फिरोजपुर के गुरु हर सराय निवासी मनप्रीत सिंह और बलकार सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह दोनों ही राजस्थान के हनुमानगढ़ में किराए के मकान में रह रहे थे और पुलिस ने दोनों को राजस्थान से ही गिरफ्तार किया।बीते दिनों फिरोजपुर से जब्त की गई हथियारों की खेप।आरोपियों के पाकिस्तान से संबंधआरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपने पाकिस्तानी संबंधों और हेरोइन की खेप के भारत लाने के रूट्स के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की है। आरोपियों ने बताया कि यह हेरोइन की खेप को सिर्फ पंजाब बॉर्डर ही नहीं, जम्मू-कश्मीर बॉर्डर से भी मंगवाते थे। बीते दिनों पकड़े गए दोनों आरोपी इसी खेप को लेकर राजस्थान आ रहे थे।चार दिनों में हेरोइन व हथियारों की खेपडीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि बीते दिनों फिरोजपुर बॉर्डर से पकड़ी जा चुकी हेरोइन व हथियारों की खेप के पकड़े जाने के पीछे भी यही तस्करों की सूचना थी। आरोपियों ने हथियारों व हेरोइन की एक खेप को फारवर्ड पोस्ट तीर्थ और दूसरी खेप को फिरोजपुर के अंतर्गत ही आती पोस्ट जगदीश में छिपा रखा था। जहां से पुलिस ने BSF के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 10 AK47, 10 रिवाल्वर, तकरीबन 25 मैगजीन हौर हेरोइन की खेप को बरामद किया।नेटवर्क को तोड़ने में सफल हुई पुलिसडीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि पुलिस ने मुख्य चार आरोपियों को पकड़ कर पंजाब में हेरोइन की सप्लाई चेन को तोड़ने में सफलता हासिल की है। यह चारों आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे और खुद का नेटवर्क चलाते थे। पुलिस अब इनके फ्रंट व बैकवर्ड लिंक्स को ढूंढने में जुट गई है।
Breaking
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट
कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?
जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर
गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा
बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड
अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला स्टे; हाइकोर्ट को दिया ये निर्देश
बिहार: चुनावी साल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मुद्दों पर हो सक...