करनाल: घरौंडा अस्पताल में घायल युवकों का इलाज करते डॉक्टर।हरियाणा के जिले करनाल के कल्हेड़ी गांव के पास शनिवार देर शाम को बाईक पर तीन युवक नाले में पड़ गए थे। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो युवक घायल है। जिनका इलाज करनाल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे को देख मौके से जा रहे घरौंडा विधायक हरविंन्द्र कल्याण ने अपने काफिले को रूकावा कर तीनों घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान समय पर इलाज मिलने पर दो युवको की जान बच गई।जबकि एक युवक की PGI में जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार तरावड़ी की दया नगर कॉलोनी के रहने वाला सोनू (32), अमित (29) व राजेश (16) हलवाई का काम करते है। शनिवार की देर शाम तीनों बल्हेड़ा गांव से शादी का काम खत्म करके अपने घर की ओर लौट रहे थे। बाइक को सोनू चला रहा था और अमित व राजेश उसके पीछे बैठे थे। कलहेड़ी गांव में जोहड़ के पास अचानक सोनू ने बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक के साथ तीनों सड़क के साइड में बने नाले में जा गिरे। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आनन फानन में तीनों को नाले से बाहर निकाला।घायलों को उपचार करवाते विधायक हरविन्द्र कल्याण।घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल लेकर आए विधायकशनिवार देर शाम को जब यह हादसा हुआ तो उसी समय घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण भी वहां से निकल रहे थे। हादसे की खबर सुनकर वे तुरंत अपनी गाड़ी से नीचे उतरे। एंबुलेंस को कॉल हो चुकी थी और एंबुलेंस रास्ते में थी, लेकिन विधायक कल्याण ने बिना किसी देरी तीनों घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। जहां पहले से ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया था और गाड़ी से तीनों को उतारा गया और प्राथमिक उपचार दिया गया।सोनू को स्वास्थ्य कर्मी के साथ रोहतक PGI रैफर करवाते विधायक।सोनू को किया था रोहतक PGI रैफरइस हादसे में बाइक चालक सोनू की हालत नाजुक बनी हुई थी, डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे रोहतक PGI के लिए रेफर कर दिया। लेकिन तक तक सोनू के साथ उसका कोई भी परिजन नहीं था, इसलिए अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी संजीव कुमार ने सोनू के साथ एंबुलेंस में जाने का फैसला लिया। इसके बाद राजेश और अमित को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। लेकिन सोनू की रास्ते में ही मौत हो गई। देर रात को पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएग।
Breaking
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट
कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?
जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर
गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा
बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड
अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, प्रॉपर्टी पर मिला स्टे; हाइकोर्ट को दिया ये निर्देश
बिहार: चुनावी साल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मुद्दों पर हो सक...