बहादुरगढ़: लाइनपार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ शहर में एक युवक की कनपटी पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात कंपनी से घर लौटते वक्त लाइनपार थाना एरिया में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा थामिली जानकारी के अनुसार, यूपी के जिला मैनपुरी के गांव खिरिया निवासी प्रवेश कुमार ने बताया कि वह बहादुरगढ़ में कंपनी में काम करता और फिलहाल वह छोटुराम नगर में किराये पर रहता है। रात करीब साढ़े 9 बजे वह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहा था।रास्ते में रोककर तान दी पिस्तौलइसी दौरान छोटूराम नगर के पास एटीएम वाली गली में 2 बदमाश सामने से आए और एक बदमाश पीछे से आया। तीनों ने उसे रोक लिया और एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दी। इससे पहले वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी।मोबाइल फोन व बैग छीन ले गएप्रवेश कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उसे जमीन पर गिरा लिया और एक बदमाश दूसरे से कह रहा था कि सोनू गोली मार। इसके बाद एक बदमाश ने उसकी जेब से मोबाइल फोन व दूसरे ने बैग छीन लिया। बैग में काफी सारे कागजात थे। लाइनपार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Breaking