लखनऊ: विधान सभा की तरफ जाने वाले रास्तों पर जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग।लखनऊ में विधानसभा शीत कालीन सत्र तीसरे सत्र के चलते मंगलवार सुबह आठ से हजरतगंज के आस पास की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान इधर के मार्गों पर सामान्य वाहनों का प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था सत्र चालू रहने तक लागू रहेगी। वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।हजरतगंज की तरफ इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनबंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की और नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन लालबत्ती चौराहा, गोल्फ क्लब या 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जाएगा। इधर जाने वाले वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाऐंगे।रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, बर्लिंग्टन चौराहा या कैण्ट ओवर ब्रिज होकर जाएगा।सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज / विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सिकन्दर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ अपने गंतव्य को जा सकेगा।परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहन कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गाँधी सेतु (1090) चौराहा होते जा सकेंगे।डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जाने दिया जाएगा। इधर जाने वाले वाहन हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेंगे।भारी वाहन और सिटी वाहनों के लिए व्यवस्थासंकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज विधानसभा की ओर नहीं जाऐंगे। यह वाहन बैकुण्ठ धाम, 1090 चौहारा, गांधी सेतु बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए जा सकेंगे।केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी / रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं जाऐंगी। यह वाहन लोको, कैण्ट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगी। यह वाहन बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर कैसरबाग की ओर जायेंगी।आपात स्थित में यातायात कंट्रोल रूम को दें सूचनाडीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन मार्ग पर यदि समस्या अथवा जाम है। इस दौरान को इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन अथवा दमकल जाम में फंसा है। इस पर वाहन चालक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर फोन करके सूचना देनी होगी। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को तत्काल मौके पर पहुंचकर जाम से निकालेगी।
Breaking
महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े क...
अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठ...
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट
कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात की थी खुन्नस?
जनता के लिए GST का मतलब ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ हो गया है… प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला
भगवा गमछा, साड़ी और मटका सिल्क… महाकुंभ में भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर
गोल्डेन शाही मस्जिद या बाला-ए-किला? अलीगढ़ की 300 साल पुरानी इमारत पर हिंदू पक्ष ने ठोंका दावा
बिहार की ‘बराबर की गुफा’, जिस पर बनी हॉलीवुड फिल्म और मिला ऑस्कर अवॉर्ड