कानपुर| वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री सीएम योगी कानपुर पहुंचे गए हैं। सीएसए स्थित हेलीपैड पर भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटिहार, प्रतिभा शुक्ला आदि से शहर के हालचाल पूछे।इसके बाद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा को नमन किया। फिर वह अन्य कार्यकर्ताओं की तरफ बढ़े और सभी से मुलाकात की। हेलीपैड पर करीब 40 कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बता दें कि निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अपने कानपुर आगमन के दौरान दो घंटे के निर्धारित कार्यक्रम में सीएम 387.59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेंगे। सीएम अपने संबोधन से पहले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का वीडियो भी लॉन्च करेंगे। इसके बाद कानपुर स्मार्ट सिटी की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे।