हमारे शरीर में किडनी एक अहम अंग है, जो विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने के साथ खून को साफ रखने में मदद करती है। किडनी, शरीर से पेशाब के माध्यम से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। साथ ही शरीर के तमाम रसायनों जैसे सोडियम, पोटेशियम और कैल्शियम को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। किसी कारण अगर किडनी खराब हो जाती है तो शरीर के नुकसानदायक तत्व बाहर नहीं निकल पाते और धीरे धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलकर जान का जोखिम बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी किडनी का खास ध्यान रखना है। इसी के चलते आज की खबर में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं।
दर्द निवारक का सेवन न करें
दवा के अत्यधिक सेवन से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आपने अक्सर देखा होगा कि सामान्य सिर दर्द और थकान रहने पर लोग दर्द निवारक दवाओं का सेवन करते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें। अधिक जरूरत न हो, तो दवा का सेवन बिल्कुल न करें। इसके बदले में आप सिरदर्द को दूर करने के लिए घरेलू उपाय कर सकते हैं।
एक्सरसाइज करें
हेल्थ एक्सपर्ट्स हमेशा ही सेहतमंद रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। साथ ही संतुलित आहार जरूरी है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज जरूर करें। इससे उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है। साथ ही मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है।
पानी खूब पिएं
अगर आप किडनी को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाता है। साथ ही शरीर हाइड्रेट रहता है। वहीं, किडनी के लिए भी यह फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पिएं।
उच्च रक्तचाप और शुगर को कंट्रोल में रखें
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए उच्च रक्तचाप और शुगर को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है। उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने के लिए पोटैशियम रिच फूड का सेवन करें। वहीं, ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए संतुलित आहार रोजाना एक्सरसाइज जरूरी है। आसान शब्दों में कहें तो चीनी और नमक का सीमित मात्रा में ही सेवन करें।