देहरादून: उत्तराखंड में हुए दिल दहला देने वाले अंकिता हत्याकांड मामले में अब आरोपियों को नार्को टेस्ट किया जाएगा। एसआईटी ने तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट का रूख किया था जिसे पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारिख दी है और अब इस मामले में 22 दिसम्बर को सुनवाई होगी।
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति दी है।वहीं, आरोपी पुलकित आर्य ने साथ ही कोर्ट से यह अपील की है कि उसके होने वाले कि नार्को टेस्ट के दौरान पूरा वीडियोग्राफी की जाए।इसके अलावा आरोपी सौरभ ने नार्को टेस्ट की सहमति के लिए कोर्ट से 10 दिन तक का समय मांगा है।