भोपाल । 9वीं से 12वीं अद्र्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल अचानक बदलाव के बाद अब प्री बोर्ड की परीक्षाओं पर संशय साफ नजर आ रहा है 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा 1 व 2 मार्च से शुरू होगी तो अद्र्धवार्षिक और मुख्य परीक्षा के बीच 48 दिन का समय रहेगा। इससे प्री बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
सरकारी स्कूलों में वर्ष 2022-23 में पढऩे वाले नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं नवंबर महीने में होना थीं लेकिन वह जनवरी में होगी। देरी के साथ दिसंबर में पहले परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर फिर अचानक निरस्त कर दिया गया। अब यह परीक्षाएं जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में होंगी जो 10 जनवरी तक चलेंगी। इसके साथ ही दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से 12वीं की 2 मार्च से शुरू की जाना है। यानी अद्र्धवार्षिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के बीच 48 दिन का अंतर रहेगा। वार्षिक परीक्षा में 90 फ़ीसदी कोर्स प्रश्नपत्र में शामिल किया जाना है। कुल मिलाकर शिक्षक इस समय छात्रों को सिलेबस पूरा कराने पर जोर दे रहे हैं। विज्ञान के छात्रों को प्रायोगिक कक्षाओं में ज्यादा समय देना पड़ रहा है वहीं तकरीबन डेढ़ महीने में मुख्य परीक्षा आयोजित करने के निर्देश जारी हुए हैं जिसके कारण प्री बोर्ड की परीक्षाएं इस बार नहीं होने की संभावनाएं प्रबल होती जा रही हंै। छात्रों को मुख्य परीक्षा के पहले प्री बोर्ड नहीं हुई तो उन्हें तुलनात्मक अध्ययन नहीं हो पाएगा और परिणाम पर इसका असर आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।