हमारे हिंदू धर्म में हर एक चीज का अपना अलग महत्व होता है. इसी क्रम में ज्योतिषाचार्य और विद्वान लोग लोगों को इन बातों के बारे में बताते भी रहते हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर सुबह उठने के तुरंत बाद हम हाथ जोड़ कर अपने इष्ट देव को याद करते हैं तो इससे हमारी जिंदगी में पॉजिटिविटी आती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई मंत्रों के बारे में बताया जाता है, जिनको सुबह उठकर जाप करने से पूरा दिन अच्छा बना रहता है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मनुष्य की हथेलियों पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है. इसी के चलते आज की खबर में हम आपको इन मंत्रों की जानकारी देने जा रहे हैं.
मंत्र
“कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।
करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।“
अर्थ
इस मंत्र का मतलब है कि हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती और मूल भाग में भगवान परमबह्मा गोविंद का निवास है. सुबह के समय मैं इनके दर्शन करता हूं.
धन प्राप्ति के लिए मंत्र:
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिं न संशय:
अर्थ
हे मां, मनुष्य को तुम्हारे प्रसाद से सब समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और धन, धान्य एवं पुत्र से संपन्न होगा- इसमें थोड़ा भी संदेह नहीं है.