दमोह । कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल वार्ड में पवन जैन के कुएं में जाली के ऊपर खेल रहा बालक कुएं में अंदर गिर गया। उसके साथी ने जैसे ही यह घटना देखी अपने साथी को कुएं के अंदर आवाज लगाई और ढांढस बंधाया। साथ ही घर के अंदर जाकर पवन जैन को सूचित किया। उन्होंने तत्काल कुएं के अंदर उतरकर बालक को बाहर निकाला और एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जैन की चश्मे की दुकान और सिविल वार्ड में उनका घर है, जहां एक कुआं है, जो जाली से ढंका रहता है, घर के आंगन में दो बच्चे खेल रहे थे। एक बच्चे कुएं के ऊपर जाली पर खड़ा था और इसी दौरान वह कुएं में गिर गया। पास ही उसका साथी साइकिल पर खड़ा था, जिसने आवाज लगाते हुए कहा कि कुएं में लगा हुआ पाइप पकड़ ले और वह दौड़कर घर के अंदर गया और पवन जैन को जानकारी दी। वह तत्काल अपने परिवार के लोगों के साथ बाहर आए और कुएं के अंदर उतरे और रस्सी के सहारे बालक को बाहर निकाला जैन तैरना भी जानते हैं, इसलिए उन्हे बच्चे को बाहर निकालने में ज्यादा देर नहीं लगी और कुछ ही मिनट में वह बालक कुएं से बाहर निकल आया, जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।