श्रावस्ती में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है। इसी के साथ-साथ नेशनल हाईवे 730 पर सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। रविवार को नेशनल हाईवे 730 पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रक नहर के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी में जा गिरा। हादसे में चालक चोटिल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोग ट्रक को पानी से बाहर निकालने में जुटे हुए हैं।
नेशनल हाईवे 730 से एक ट्रक बलरामपुर से बहराइच की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक इकौना क्षेत्र के भगवानपुर बनकट के पास स्थित सरयू नहर के पुल पर पहुंचा, तभी ट्रक के अगले पहिये का टायर फट गया। जिसके चलते ट्रक बेकाबू हो गया और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर के गहरे पानी में जा गिरा। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय ट्रक की रफ्तार काफी धीमी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि हादसे में ड्राइवर चोटिल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया। पुलिस ग्रामीणों की मदद से ट्रक के बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।