बता दें कि प्रदेश में अल्पावधि फसलों के लिए अभी फसल चक्र 4 से 6 महीने का है। लंबी अवधि की फसलों के लिए 8 से 9 माह का फसल चक्र है। बैंक अल्पावधि फसलों का कर्ज चुकाने के लिए दो फसल चक्र की समय सीमा देती है जबकि लंबी अवधि की फसलों के लिए एक फसल चक्र की मोहलत देती है। समय सीमा बढऩे से डिफाल्टर किसानों की संख्या घटेगी। मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक किसान है इनमें से करीब 30 हजार किसान डिफॉल्टर हैं।

कमलनाथ बोले- कर्ज माफी का वादा जरुर पूरे करेंगे

सदन में किसान कर्जमाफी को लेकर हंगामे के बाद पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने फिर किसान कर्ज़ माफी का वादा दोहराया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- कहा वचन देता हूं कि हम किसान कर्ज माफी के काम को पूरा करेंगे और सुखी अन्नदाता का लक्ष्य हासिल करेंगे। मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 2 घंटे में कर्ज माफी का निर्णय लेकर 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। मैं वचन देता हूं कि हम अपने किसान कर्ज माफी के ऐलान को पूरा जरूर करेंगे।