भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में स्थित अन्ना नगर की एक झुग्गी में शनिवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग सिलिंडर में गैस रिसाव की वजह से लगी। झुग्गी में रह रहे परिवार ने किसी तरह बाहर भागते हुए अपनी जान बचाई। आग तेजी से भड़की और आजू-बाजू की दो झुग्गियों को भी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर अमले द्वारा चार दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस आग की वजह से तीनों झुग्गियां और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया।