अश्लील सीडी पर सियासत तेज, भाजपा प्रवक्ता डा. केसवानी बोले- परलोक सुधारने भजन करें कमल नाथ और गोविंद सिंह
भोपाल । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. दुर्गेश केसवानी ने शनिवार सुबह हनुमान चालीसा, सुंदर कांड और राम भजनों की एक सीडी मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को भेजी । सीडी भेजने के बाद भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस उम्र में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को भजन करना चाहिए, उस उम्र में नाथ लगातार अश्लील सीडियां देख रहे हैं और उसका सार्वजनिक गुणगान भी कर रहे हैं। जबकि नाथ को इस उम्र में अपना परलोक सुधारने के लिए काम करना चाहिए। उनके पास हनीट्रैप की जो सीडी है, उसे कोर्ट को सौंप देना चाहिए। इससे जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। और उनके चेहरे भी लोगों के सामने आएंगे। हनीट्रेप की सीडी छुपाकर नाथ दोषियों को संरक्षण भी दे रहे हैं और इसे देखकर अपनी मानसिक स्थिति भी गड़बड़ कर रहे हैं। इसलिए कमल नाथ के साथ-साथ डा. गोविंद सिंह को भी रामभजन की सीडी भेजी है, जिससे वे अपना परलोक भी सुधारें और अपने जीवन को भी सुखी करें।
राम ही सुधारेंगे परलोक
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति ही भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने में चलती रही। कांग्रेस नेता रामसेतु के अस्तित्व को नकारते रहे। भगवान राम को काल्पनिक बताते रहे। इतना ही नहीं, जब राम जन्मभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करने गए, उस समय भी कांग्रेस ने राम मंदिर पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। ऐसे में जब कांग्रेस की राजनीति ही खत्म होने की कगार पर आ गई है, तो कांग्रेसियों को भगवान राम की शरण में आ जाना चाहिए। क्योंकि भगवान राम का भजन उनका यह लोक भी सुधार देगी और इसके साथ ही परलोक भी स्वत: सुधर जाएगा।