मेरठ। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के टीशर्ट पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने सवाल उठाया और कहा कि राहुल को देखकर तो गिरगिट भी शरमा जाएगा। साक्षी मेरठ के वेस्ट एंड रोड स्थित जैन मंडप में अखिल भारतीय पंच निमोर्ही अखाड़ा के महामण्डलेश्वर व आयोजक द्वारा आयोजित संत समागम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल को देखकर तो गिरगिट भी शरमा जाएगा। वह कभी जनेऊ बांध लेते हैं कभी माला पहनाकर लेते हैं कभी तुर्की टोपी पहन लेते हैं और कभी तिलक लगाकर लेते हैं। यह यात्रा हास्यास्पद है। सब नाटक जैसा प्रतीत होता है। कहा कि मुझ जैसा संत उनका विश्लेषण नहीं कर सकता। राहुल गांधी के संसद में बोलने का मौका न मिलने वाले सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी बोलना जानते नहीं है। बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। लोकसभा स्पीकर बार-बार बहस करने के लिए कहते हैं लेकिन ये लोग बहस से दूर भागते हैं।