संवाददाता-अजित कुमार,भोरे.
Reported by.kumar pradeep.
भोर में प्रशासनिक उदासीनता के बाद एक तरफ माले तो दूसरी तरफ भोरे पंचायत की मुखिया प्रियंका कुशवाहा ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज भोरे पंचायत के अंदर एक हजार से ऊपर निस्सहाय और गरीबों को आज कंबल वितरण किया है,जिले में जारी कड़ाके के ठंड के कारण जहां जिला प्रशासन के द्वारा 11 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है,वही लोगों को घरों में रहने की भी अपील जिला प्रशासन के द्वारा की गई है।
इस सादे समारोह में भोरे पंचायत की मुखिया प्रियंका कुशवाहा ने आज अपने लक्ष्छीचक शिव मंदिर स्थित मकान
पर टेंट लगा, कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था पंचायत क्षेत्र से आए निस्सहाय और गरीब लोग के लिए मुखिया ने अलाव की भी व्यवस्था की थी। ताकि कड़ाके की ठंड की चपेट में कोई ना आए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ धर्मेंद्र कुमार और मुखिया पति अर्जुन सिंह ने पंचायत के हर वार्डो की सूची बना निवास कर रहे गरीब तबके के लोगों को बारी बारी से कंबल भेट किया, इस संबंध में मुखिया
प्रियंका ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। और इसके लिए हमें किसी प्रशासनिक मंजूरी की भी जरूरत नहीं है, सिर्फ हौसला बुलंद होना चाहिए असहाय और निर्धन लोगों के मदद के लिए, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारा परिवार पंचायत के प्रतिनिधित्व के साथ-साथ गरीब बेसहारों का उपचार भी निस्वार्थ भाव से करता आ रहा है, ऐसा करके हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है ,क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं,लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, वही सुनामी एक्सप्रेस संवाददाता अजीत श्रीवास्तव ने प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों पहलुओं पर बातें की तो डॉक्टर धर्मेंद्र ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता साफ दिख रही है,ठंड के कारण गरीब मरने पर मजबूर हैं, कंबल की तो बात छोड़िए अलाव तक की व्यवस्था करने में भी विफल साबित अबतक दिख रही है प्रशासनिक व्यवस्था, वही भोरे से विधायक व सरकार में मंत्री सुनील कुमार को लेकर भी बात की गई तो
उन्होंने साफ कहा कि विधायक जी जब भी पटना से आते हैं तो उनका कार्यक्रम तो क्षेत्र में होता है, लेकिन उनके द्वारा भी अब तक गरीबों को लेकर कोई पहल नहीं किया गया है, मंत्री जी को अपने क्षेत्र की गरीब जनता का हाल जानना चाहिए, वही कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर महेंद्र कुमार संदीप कुमार सहित माले के भी कई नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।