उदयपुर। कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर शनिवार को टायर फटने के बाद एक कार गलत साइड में सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई। भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11 बजे चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं कस्बे के पास घटित हुआ।बेगूं थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने कहा कि कार में बैठे लोग अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। बेगूं के समीप जब कार तेज रफ्तार थी, उसी दौरान अचानक उसका टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी।
उन्होंने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।ट्रेलर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे। शवों को निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण और पुलिस ने कार में सवार चारों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिनमें से तीन की मौत पहले ही हो चुकी थी। चौथे व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों के मोबाइल से परिवार वालों को फोन किया गया है। उन्हें बेंगू हॉस्पिटल बुलाया गया है।