सुनामी एक्सप्रेस-
Kumar pradeep.
गोपलगंज।भोरे प्रखंड के लामीचौर बाजार में समाज सेवा संस्थान से संबद्ध जीवन ज्योति वैवाहिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नौ जोड़ों की शादी संपन्न करायी गयी. जहां बिहार के गोपालगंज और सीवान जिलों के अलावे यूपी के देवरिया से शादी के बंधन में बंधने के लिये वर-वधू परिजनों के साथ पहुंचे थे. इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. क्षेत्र के गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए. पांच हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गयी थी. नौ दूल्हे बरात लेकर पहुंचे थे. बरात में हाथी घोड़े, गाजे बाजे के साथ वहां पहुंचे बरातियों का स्वागत किया गया. सबसे पहले तिलक का कार्यक्रम हुआ. उसके बाद महिलाओं के मंगल गीत के बीच द्वार पूजा की रस्म अदा की गयी. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी नौ जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गये. विवाह को देखने आये लोगों ने जो उपहार दिये उसे वर वधू को दिया गया. कार्यक्रम में गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के खलवा टोला के पवन कुमार राम की देवरिया के पिपरा दक्षिण पट्टी की काजल कुमारी के साथ, देवरिया के रहीमपुर के बबलू कुमार राजभर की गोपालगंज के डुमरौना गांव की रिता कुमारी से, देवरिया के परसिया छितनी सिंह के विजय कुमार यादव की सिवान के कबीरपुर की कुसुम कुमारी से, सिवान की मोहिउद्दीनपुर के मंटू कुमार राम की देवरिया के भोपतपुरा की प्रीति से, देवरिया के जंगल भुसऊल के धीरज राजभर की देवरिया के बभनौली खुर्द की पूजा कुमारी से, गोपालगंज के रामनगर के राजकुमार राम की गोपालगंज की सुल्तानपुर के सीता कुमारी से, सिवान के फरहुआ बिशुनपुरा के अर्जुन चौहान की सिवान की इमलौली के सांसा कुमारी से, भोरे के बनिया छापर के लक्ष्मण राम की गोपालगंज के बनकटिया की गुड़िया कुमारी से, गोपालगंज के साहेबलाल चौहान की हथुआ के सेमराव की नीतू कुमारी के साथ शादी संपन्न हुई. इस विवाह में आचार्य की भूमिका पं. प्रदीप कुमार तिवारी, जगदीश मिश्र और राजेश उपाध्याय ने निभाई. मंच का संचालन बीके सिंह ने किया. मौके पर बीडीओ डॉ संजय कुमार राय, सीओ चंद्रभानु कुमार, सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह लारा, लामीचौर के मुखिया मोहन सिंह पूर्व मुखिया ऋषिदेव पांडेय, पैक्स अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, रविंद्र पटेल, शिवनाथ भगत, अजय कुमार सिंह, मेघनाथ चौरसिया, ब्रांच मैनेजर धनंजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।