नई दिल्ली। मणिपुर में फंसे दिल्ली के छात्रों को दिल्ली सरकार सुरक्षित राष्ट्रीय राजधानी लाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मणिपुर में दिल्ली के चार छात्र फंसे हुए हैं। आज की टिकट नहीं मिल सकी है, कल उन्हें फ्लाइट से सरकार दिल्ली लाएगी। छात्र अपने हास्टल में हैं और सुरक्षित हैं। केजरीवाल ने इन छात्रों को लेकर वहां के मुख्यमंत्री से भी सोमवार को बात की।केजरीवाल ने कहा कि वहां के सीएम ने हमारे छात्रों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मणिपुर में फंसे हुए छात्रों से भी बात की है,वे सुरक्षित हैं।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए बुलाई गई सेना और असम राइफल्स ने अब तक लगभग 23 हजार नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया है और उन्हें सैन्य छावनियों में भेजा गया है। रविवार को सेना ने एक बयान में कहा कि बचाव अभियान शुरू होने के बाद से हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।बता दें कि मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए बुलाई गई सेना और असम राइफल्स ने अब तक लगभग 23 हजार नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया है और उन्हें सैन्य छावनियों में भेजा गया है। रविवार को सेना ने एक बयान में कहा कि बचाव अभियान शुरू होने के बाद से हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, जिसके परिणामस्वरूप कर्फ्यू में ढील दी गई है।