Breaking
हमें संविधान को बचाना है…दिल्ली में बीजेपी पर गरजे राहुल गांधी महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आईटीबीपी का जवान घायल दिल्ली में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार; हीटवेव का अलर्ट पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम गोटेगांव में कैनरा बैंक शाखा में तीन करोड़ रुपये का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला कृषि में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को विज्ञान और बाजार के गुर सिखाएंगे कृषि विज्ञानी, 30 जून त... प्रदेश के वकीलों की सर्वोच्च संस्था स्टेट बार में हंगामे की स्थिति दोपहिया वाहन सवार को बचाने में पलटा ट्रक, बाजू से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया, मौत 10 साल में चुराया 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का पानी, राठौर और उसके रिश्तेदार पर केस दर्ज बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे खरगोन के श्रद्धालु हादसे का शिकार, वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल

अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदे युवक की मौत, स्वजन ने कहा- मधुमक्खियों के हमले से घबराकर कूदा

Whats App

खंडवा  ।  नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने पर एक युवक की मौत हो गई। घटना रविवार रात तीन बजे की है। स्वजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर मधुमक्खियों के हमले के कारण घबराहट में युवक कूदा। जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।जिला अस्पताल में की तीसरी मंजिल पर प्रसूता वार्ड की गैलरी से रविवार रात को रामपुरा निवासी 28 वर्षीय सचिन पुत्र भगवान सिंह कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों ने कहा कि सचिन अपनी पत्नी छायाबाई को अस्पताल में प्रसूती के लिए लाया था। रविवार की दोपहर को ही उसकी पत्नी ने बालक को जन्म दिया। रात में अस्पताल की गैलरी में खड़ा था। तभी मधुमक्खियों ने उसे घेर लिया। घबराकर वह तीसरी मंजिल से कूद गया। हालांकि मधुमक्खियों के हमले में किसी और के घायल होने की स्थिति सामने नहीं आई।

इधर अस्पताल प्रशासन ने सोमवार दोपहर 12 बजे सचिन की पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया। इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला अस्पताल का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। इसमें युवक भाग रहा है और स्वजन उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा.ओपी जुगतावत ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले की वजह से युवक की मौत नहीं हुई है। हमने सचिन की सांस के बयान लिए हैं जिसमें उसने कहा है कि सचिन रविवार दोपहर से अनमनी बातें कर रहा था। वह कह रहा था कि मुझे कोई मार डालेगा, मुझे डर लग रहा है। मेरे पीछे कोई पड़ा है। उसकी मानसिक बिगड़ने पर संभवत: वह गैलरी से कूदा है। इधर पूरे मामले में सीएसपी पूनमचंद यादव का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

इनका कहना है

– हमने इस प्रकारण की जांच के लिए कमेटी बनाई है। सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। इसमें कुछ लोग सोए हुए हैं, लेकिन सचिन इधर-उधर भाग रहा है। उसको लोगों ने पकड़ा हुआ है। हाथापाई भी दिखाई दे रही है। प्रथम दृष्टया मामला मधुमक्खियों वाला नहीं है, क्योंकि बहुत सारे लोग सोए हुए दिखाई दे रहे हैं।

– अनंत पंवार, डीन, मेडिकल कालेज

हमें संविधान को बचाना है…दिल्ली में बीजेपी पर गरजे राहुल गांधी     |     महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आईटीबीपी का जवान घायल     |     दिल्ली में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार; हीटवेव का अलर्ट     |     पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम     |     गोटेगांव में कैनरा बैंक शाखा में तीन करोड़ रुपये का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला     |     कृषि में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को विज्ञान और बाजार के गुर सिखाएंगे कृषि विज्ञानी, 30 जून तक दे सकते हैं आवेदन     |     प्रदेश के वकीलों की सर्वोच्च संस्था स्टेट बार में हंगामे की स्थिति     |     दोपहिया वाहन सवार को बचाने में पलटा ट्रक, बाजू से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया, मौत     |     10 साल में चुराया 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का पानी, राठौर और उसके रिश्तेदार पर केस दर्ज     |     बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे खरगोन के श्रद्धालु हादसे का शिकार, वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9431277374