अहमदाबाद से बीकानेर जा रही प्राइवेट बस पाली में जोधपुर बाइपास पर पलटी खा गई। इसमें 24 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सवारियों से भरी इस निजी बस में सवार घायल यात्रियों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।बता दें, यह निजी बस मंगलवार शाम छह बजे अहमदाबाद से बीकानेर के लिए रवाना हुई थी, जो बुधवार अल सुबह साढ़े तीन बजे पाली के सदर थाना क्षेत्र में हाइवे पर मंडिया गांव के निकट ड्राइवर को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलट जाने पर बस में सवार यात्री बस की खिड़कियां तोड़कर किसी प्रकार बाहर निकले।
इसके बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से बांगड़ अस्पताल ले जाया गया।दुर्घटना के वक्त इस बस में करीब ढाई दर्जन यात्री सवार थे और सो रहे थे। बस के अचानक सड़क से उतर कर पलट जाने से अधिकांश यात्रियों को चोटें आईं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे से सकपका गए। ज्यादातर यात्री चोटिल हो गए, जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। बांगड़ अस्पताल में उपचार के बाद उनमें से 10 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।