शेयर बाजार की गुरुवार को शुरुआत हरे निशान पर हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह ही 120 पॉइंट्स के उछाल के साथ खुला और 62 हजार का आंकड़ा पार कर गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 23 अंकों के उछाल के साथ 18,300 के ऊपर बना हुआ है।
शेयर बाजार में आए इस उछाल के बावजूद सुबह ही टेक कंपनी एलएंडटी और दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। उधर गोदरेज कंज्यूमर्स और अदाणी के शेयरों में बढ़त देखी गई।
इन सबके बीच गुरुवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर गिरावट देखी गई और यह दो पैसे गिर गया। इससे एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 82.96 हो गई।