सोमवार को दोपहर के वक्त लोगों को उस समय गर्मी से थोड़ी राहत मिली, जब करीब आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चली। इस दौरान कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी भी हुई। कुछ देर के बाद मौसम सामान्य हो गया। हालांकि, सोमवार को सुबह से सूरज के तेवर कभी नरम तो कभी गरम रहे। धूप-छांव का सिलसिला शाम तक चला, लेकिन कुछ देर के लिए आई आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया। हवा की गति इतनी तेज थी कि शहर के चौक-चौराहों पर टंगे पोस्टर व बैनर फट गए ताे कई पोस्टर के फ्रेम तक टूट गए। कृषि मौसम वैज्ञानिक धमेंद्र अगाशे ने बताया कि मौसम विभाग ने सोमवार को विदर्भ क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है। संभवत: विदर्भ में चली गर्म हवाओं का असर बालाघाट जिले में भी देखने मिला। मौसम वैज्ञानियों का मानना है कि तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ कुछ देर के लिए आंधी-तूफान या तेज हवाओं का दौर आता है, जो सामान्य है।
न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा
बात करें सोमवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान की तो अधिकृत आंकड़ों के अनुसार, बालाघाट में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान इन दिनों सामान्य से दो-तीन डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है। यही वजह है कि दिनभर तेज धूप व गर्मी से बेहाल लोगों को रात के वक्त भी राहत नहीं मिल रही है। रात में भी तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा है। संभावना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।