जबलपुर। चंद्रिका टावर के सामने स्थित दवा बाजार से लगी एक चार मंजिला इमारत में सोमवार को आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन दस्ते द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
पूरी फ्लोर में धुआं भरा
चंद्रिका टावर के सामने स्थित कृति काम्पलेक्स मेंं थर्ड-फ्लोर पर टीसी मेडीकामेंट्स नामक मेडीकल एजेंसी है। इस मेडीकल एजेंसी के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि सुबह वो जब अपनी एजेंसी पहुंचे तो फ्यूज उड़ा हुआ था। उन्होंने फ्यूज को सही किया, इसे बाद न जाने कैसे पूरी फ्लोर में धुआं भरने लगा और कहीं-कहीं आग की लपटें दिखाई देने लगीं। इसके तत्काल बाद ही उन्होंने एजेंसी में काम करने वाले समस्त स्टाफ को फ्लोर से बाहर करवाया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
कांचों की वजह से आग बुझाने में परेशानी
विकास अग्रवाल ने बताया कि घटना के वक्त करीब आठ-दस लोग एजेंसी में काम करने के लिए पहुंच चुके थे। संचाले विकास अग्रवाल के अनुसार शुरुआती तौर पर हादसे की वजह शार्ट सर्किट समझ में आ रही है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर चार फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी थीं और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। लेकिन इमारत में लगे कांचों की वजह से आग को बुझाने में परेशानी आ रही थी। आग की आंच में कांच टूट टूट कर नीचे गिर रहे हैं।