मेटा (Meta) के संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने सोमवार को व्हाट्सएप (Whatsapp) में अंतरंग चैट को सुरक्षित रखने के लिए ‘चैट लॉक’ (chat lock) नामक एक नए फीचर की घोषणा की।
यह सुविधा यूजर्स को उनकी सबसे अंतरंग बातचीत को पासवर्ड से सुरक्षित रखने और उन्हें एक अलग फोल्डर में सुरक्षित करने देगी। चैट एक पासवर्ड से सुरक्षित फोल्डर में छिपे होते हैं और सूचनाएं प्रेषक या संदेश की सामग्री नहीं दिखाती है। किसी चैट को लॉक करने से वह थ्रैड इनबॉक्स (thread inbox) से बाहर हो जाता हैै।