उज्जैन। मक्सी रोड स्थित पंवासा में सोमवार रात को दो दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने राह से गुजरने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों के निशाना बनाकर तलवार, डंडे और पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए। करीब 20 से 25 वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। इसके अलावा चालकों के साथ भी मारपीट की। इससे मक्सी रोड पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घबराए लोग थाने पहुंचे थे।
शराब के नशे में मचाया उत्पात
बदमाशों ने डायल 100 वाहन के टायर पर भी चाकू मारे। सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स पंवासा पहुंचा। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे पंवासा स्थित प्रताप नगर कलाली के समीप 15 से 20 बदमाशों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों को निशाना बनाया। बदमाशों ने तलवार, चाकू, डंडे और पत्थर मारकर वाहनों के कांच तोड़ दिए। इसके अलावा चालकों के साथ भी मारपीट की गई।
वाहनों पर फेके पत्थर
कायथा निवासी प्रभुप्रतापसिंह पत्नी मंजूबाई के साथ कार से उज्जैन आ रहे थे। उसी दौरान उनकी कार पर एक बदमाश ने तलवार मार दी, वहीं उनकी पत्नी पत्थर लगने से घायल हो गई। इसके अलावा संजय नागर, आलोक नागर के ई रिक्शा के कांच फोड़े गए, वहीं ओमप्रकाश निवासी जवासिया की बाइक, नासिर निवासी शकरपुर की बाइक भी फोड़ दी।
पुलिस पर भी हमला, एक गिरफ्तार
बदमाशों के उत्पात की सूचना मिलने पर डायल 100 वाहन से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। गुंडों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हालांकि एक बदमाश भूरा ठाकुर निवासी बजरंग नगर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुनील और गणपत नाम के गुंडों के भी नाम सामने आए हैं। इधर वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने से नाराज लोगों ने पंवासा थाने पर जमकर हंगामा मचाया।
आक्रोशित लोगों ने मक्सी रोड पर चक्काजाम का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस ने सभी को समझाइश देकर मामला शांत करवाया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी बोले सख्त कार्रवाई होगी
एसपी सचिन शर्मा ने बताया एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।