इंदौर। इंदौर के एमटीएच अस्पताल में इलाज में लापरवाही से दो बच्चों की मौत की बात सामने आ रही है। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि यहां खराब दूध की वजह से बच्चों की मौत हो रही है। जो दूध दिया जाता है वो फट जाता है। नर्सों ने देर रात एक बच्चे को पाउडर मिलाकर इंजेक्शन से दूध मुंह में प्रेशर से डाल दिया था। जो बच्चे के गले में जाकर अटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि बार-बार बोलने के बाद भी रातभर कोई भी नर्स उसे देखने नहीं गई और गाने सुनती रहीं। अगर कोई बच्चे को देख लेता तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि रोज यहां दूध की वजह से कितनी मौतें हो रही हैं यह स्वास्थ्य मंत्री को खुद आकर देखना चाहिए।