जबलपुर। जबलपुर के मझोली थानांतर्गत एक आभूषण की दुकान में महिलाओं का 2 लाख 80 हजार रुपये से भरा बैग कुछ युवकों ने लूट कर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिलाएं आभूषण खरीदने आई थी। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर दी है और रुपयों से भरा बैग लूटकर भागे युवकों की तलाश की जा रही है।
महिलाओं ने बैंक से निकाले थे रुपये
मझौली बाजार में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे दो युवकों ने महिलाओं के रुपये से भरे बैग को लूटा और फरार हाे गए। महिला ने बैंक से तीन लाख रुपये निकाले और उसे बैग में लेकर आभूषण की दुकान पहुंची। जहां बैग पीछे रखा इसी दौरान एक युवक ने झटके से बैग उठाया और बाइक में सवार होकर भाग गया। महिला और दुकानदार कुछ समझ पाते इससे पहले वे भागने में सफल हुए। मामले की शिकायत मझौली थाने में की गई है।
स्वसहायता समूह का था पैसा
थाना प्रभारी अविनाश मिश्रा ने बताया कि दो महिलाएं स्वसहायता समूह का पैसा 2.80 लाख रुपये निकालकर बैग में लेकर आई। वे मझौली बाजार प्लाट में दुकान में आभूषण लेने लगीं। उन्होंने बैग अपने पीछे रखा। इस दौरान महिलाएं संतान संप्तमी के लिए चूड़ी देख रही थीं, तभी युवक आया और उसने बैग उठाकर फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही चारों तरफ खोजबीन की गई। नाकेबंदी हुई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। महिला देवरी गांव की हैं। फिलहाल पैसे खोने के डर से परेशान होकर वह अपने घर चली गईं। पुलिस ने मामला दर्ज करवाने के लिए उसे थाने में बुलवाया है।