बिलासपुर। दो देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गांजा तस्करी कर रहे ओडिशा के दो लोगों को बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों मामले में जीआरपी ने अपराध पंजीबद्व कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस अपराध की जानकारी मिलते ही रेल एसआरपी ने बिलासपुर एंटी क्राइम टीम व चरौदा जीआरपी चौकी को जांच के निर्देशन दिए। इस पर टीम के सदस्य चरौदा स्थित एच केबिन बीएवाई के पास पहुंचकर निगरानी करने लगे, तभी दो व्यक्ति नजर आए। उन पर संदेह हुआ और घेराबंद कर पूछताछ की गई। इसमें एक ने अपना नाम प्रशांत नंदा व दूसरे का नाम संतोष क्षत्रिय बताया। दोनों बालंगीर ओडिशा के निवासी हैं। बैग के अंदर चार किलो 60 ग्राम गांजा था।
बैग की अच्छी तरह जांचने पर दो देशी कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ। इसके बाद आरोपितों को जीआरपी चौकी लाया गया। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 बी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई। इसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर दुर्ग केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चरौदा जीआरपी चौकी प्रभारी महेंद्र प्रसाद, जीआरपी एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नू प्रजापति, लक्ष्मण गाइन और आरक्षक विष्णु सुमन, प्रकाश सोनी , भगवानदास पुरेना शामिल रहे।