भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी डेंटल कालेजों से बीडीएस कोर्स करने वाले डाक्टरों को अब अनिवार्य ग्रामीण सेवा नहीं करनी होगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से यह नियम लागू होगा।
सरकार ने एक वर्ष की ग्रामीण सेवा अनिवार्य की थी।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार ने इनके लिए भी एक वर्ष की ग्रामीण सेवा अनिवार्य की थी। अब एमबीबीएस सीटें बढ़ने और निजी कालेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर निकले डाक्टरों के लिए एक वर्ष के अनिवार्य ग्रामीण सेवा का नियम लागू होने के बाद बंधपत्र के अंतर्गत पर्याप्त चिकित्सक मिल रहे हैं, इस कारण बीडीएस कोर्स यानि दंत चिकित्सकों के लिए यह बाध्यता हटा दी गई है।
एमडी-एमएस के लिए हुए सीट आवंटन में शीर्ष 10 में सात सेवारत उम्मीदवार, पहली पसंद एमजीएम इंदौर