इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र में महिला सूदखोर से परेशान होकर 25 वर्षीय पेंटर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, निहाल रंगारी ने रविवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी की।
स्वजन ने बताया कि गली में बरखा नामक महिला ब्याज से रुपये देती है। निहाल ने उससे 300 रुपये उधार लिए थे, जिसके एवज में वह 37 हजार रुपये दे चुका है। इसके बाद भी वह रुपये मांगती है। रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती है। निहाल ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें महिला से परेशान होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दसवीं के छात्र ने फांसी लगाई
इंदौर। अमृत पैलेस निपानिया निवासी 16 वर्षीय सौम्य मुकेश जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने स्कूल शिक्षक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। सौम्य का भाई शनिवार को एलआइजी चौराहा स्थित अस्पताल गया था। शाम को घर आया तो दरवाजा बंद था। रोशनदान से देखा तब पता चला सौम्य ने फांसी लगा ली। वह विजय नगर स्थित निजी स्कूल में पढ़ता था। पढ़ाई में कमजोर होने के कारण शिक्षक नाराज रहती थी। शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद भी वह उदास था।