इंदौर। त्योहारों की शुरुआत के साथ ही दालों में उपभोक्ता मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, जबकि दलहन की आवक बेहद कमजोर बनी हुई है। बरसात की खेंच की वजह से दलहन उत्पादन में कमी की उम्मीद की जा रही है। स्टाकिस्ट और किसान माल रोकने में लगे हैं। इससे मंडियों में आवक काफी घट गई है। इसके अलावा दलहन के आयातित देशों ने भी कीमतें बढ़ा दी है, जिससे मिलर्स की लागत ऊंची बैठने लगी है। यही वजह है कि दालों के दामों मे एकतरफा तेजी का वातावरण बना हुआ है।
शुक्रवार को तुवर दाल थोक में 200 रुपये बढ़कर 13700 से 16500 रुपये क्विंटल बिकी। मूंग दाल-मोगर 100 रुपये बढ़कर छिलका दाल 10700 से 11000 और मूंग मोगर 11300 से 11600 बिकी। उड़द दाल और उड़द मोगर में भी 100 रुपये क्विंटल का उछाल आया। त्योहारों पर महंगी होती दाल रसोई का बजट बिगाड़ेगी। तुवर दाल खेरची में 180 रुपये किलो तक बिकने लगी है। आशंका है कि दीवाली के पहले 200 रुपये किलो तक दाम पहुंच जाएंगे।
मंडी में शुक्रवार को दलहन में ऊंचे दामों पर लेवाली कुछ कमजोर होने के कारण ज्यादातर दलहन की कीमतों में स्थिरता रही। काबुली चने में भी ऊंचे दामों पर मांग का अभाव रहने और हल्के मालों की आवक ज्यादा होने के कारण भाव में आंशिक गिरावट रही। काबुली चना कंटेनर में करीब 100 रुपये तक घटाकर बोला गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 16600, (42/44) 16400, (44/46) 16200, (58/60) 15200, (60/62) 15100, (62/64) 15000 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।
दलहन के दाम – चना कांटा 6500, विशाल 6300-6350, डंकी चना 5700-6000, मसूर 6350, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11000-11500, कर्नाटक तुवर 11400-11700, निमाड़ी तुवर 9500-11000, मूंग 8800-9000, बोल्ड मूंग 9000-9200, एवरेज 7200-8000, उड़द बेस्ट 8500-9200, मीडियम 6500-8000, गर्मी की उड़द 8400-9000, मीडियम 4500-5500, हल्की 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 7800-7900, मीडियम 8000-8100, बेस्ट 8200-8300, मसूर दाल 7850-7950, बेस्ट 8050-8150, मूंग दाल 10700-10800, बेस्ट 10900-11000, मूंग मोगर 11300-11400, बेस्ट 11500-11600, तुवर दाल 13700-13800, मीडियम 14600-14700, बेस्ट 15000-15100, ए. बेस्ट 16000-16200, ब्रांडेड तुवर दाल 16500, उड़द दाल 10400-10500, बेस्ट 10600-10700, उड़द मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300 रुपये।
इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।