बलूचिस्तान में आतंक रोधी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 8 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद बरामद
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पाकिस्तान की आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीटीडी ने बलूचिस्तान में आठ आतंकियों को मार गिराया है। सीटीडी ने पूरे बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग जगह ये कार्रवाई की। यह जानकारी एआरवाई न्यूज ने शिवार को दी है।
एआईवाई न्यूज ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली की वाशुक जिले के एक कस्बे और मुख्यालय बसिमा में 8 आतंकवादी हैं। उन्होंने वहां एक घर में छापा मार कार्रवाई की। आतंकवादियों को भनक लगने पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें पांच आतंकियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बचे तीन आतंकवादी भाग गए।
हथियर और गोला-बारूद बरामद
आतंकियों के मारे जाने के बाद सीटीडी ने घटना स्थल की जांच की, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। एआरवाई ने जानकारी दी कि सीटीडी के प्रवक्ता ने कहा कि क्वेटा में हमने एक ऑपरेशन किया, जिसमें एक बच्चे का अपहरण करने वाले तीन लोगों को मार दिया। हमने बच्चे को बचा लिया है। तीनों लोग गैरकानूनी संगठन के सदस्य हैं।