एशिया कप 2023, सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 38.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये। पाकिस्तान ने 39.3 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 194 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अब पाकिस्तानी टीम सुपर राउंड में भारत और श्रीलंका के साथ खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान ने तेज शुरुआत की, लेकिन फखर जमान सिर्फ 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गये। उसके बाद कप्तान बाबर आजम भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर बोल्ड हो गये। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज इसका ज्यादा लाभ नहीं उठा सके, क्योंकि मोहम्मद रिजवान ने टिककर खेलते हुए 79 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाये। दूसरी ओर इमाम उल हक ने भी पूरा साथ निभाया और 84 गेंदों पर 78 रन बनाए। जीत का लक्ष्य कम होने की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कोई रिस्क नहीं लिया और बांग्लादेशी गेंदबाजों को ज्यादा विकेट लेने के मौका नहीं दिया। इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 39.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 194 रन बना लिए। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट झटके।
बांग्लादेश की पारी
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मेहंदी हसन मिराज़ खाता खोले बिना पैवेलियन लौट गये। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकर रहीम ने 87 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज गेंदबादों के सामने टिक नहीं पाए। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नसीम ने बांग्लादेश के 3 खिलाड़ियों को आउट किया। इस मैच में शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और इफ्तिखार अहमद को 1-1 विकेट मिले।