मुंबई: मुंबई के बायकुला चिड़ियाघर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई। दरअसल, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई के बायकुला चिड़ियाघर में जानवरों के बाड़ों पर मोटी रकम खर्च की है। RTI से मांगी गई जानकारी में खुलासा हुआ कि बीएमसी ने जिन शेरो, भेड़िए के नाम पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, उनमें से एक भी जानवर चिड़ियाघर में नहीं है। The Young Whistleblowers
जानकारी के मुताबिक, शेरों के लिए एक बाड़े पर 8.25 करोड़, भेड़ियों के लिए एक बाड़े पर 7.15 करोड़ और ऊदबिलाव के लिए बाड़े पर 3.82 करोड़ खर्च किए गए, हालांकि इनमें से कोई भी जानवर इस चिड़ियाघर में नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, BMC ने अक्टूबर 2018 से जुलाई 2023 तक मुंबई के बायकुला चिड़ियाघर में पेंगुइन के रोजाना देखभाल पर 29.43 करोड़ रुपये खर्च किए वहीं, आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, बायकुला चिड़ियाघर ने खाली पिंजरे पर लगभग 20 करोड़ खर्च किए हैं।