मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े प्रमोद भदौरिया ने बताया कि सोमवार दोपहर मंदिर सूना था। शाम करीब चार बजे एक युवक आया। युवक सफेद शट, नीला जींस का पेंट पहनने के साथ गले में तौलिया और पीठ पर एक बैग टांगे हुआ था। मंदिर में घुसकर चोर ने सबसे पहले एक कमरे की तलाशी ली, लेकिन जब वहां कुछ नहीं मिला तो वह हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचा। इस दौरान मंदिर में महिला श्रद्धालु पूजा करने आई थी। महिला को देखकर युवक हनुमान जी के सामने बैठकर पूजा-अर्चना करने लगा।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
महिला के जाते ही चोर शंकर भगवान की पिंडी के पास गया और वहां से दो शेषनाग उठाकर बैग में रख लिए। चोर के पास किसी का फोन आया तो वह आराम से बात करते हुए बाहर आया। उसने मंदिर के गेट की दीवार से सटकर खड़े होकर बात भी की। इसके बाद वह वहां से चला गया। मंगलवार शाम किसी श्रद्धालु की नजर शंकर जी की पिंडी पर पड़ी और शेषनाग गायब देखकर प्रबंधन को बताया। सीसीटीवी कैमरे चेक किए ताे एक युवक चोरी करता हुआ मिला। प्रबंधन ने सिटी कोतवाली में आवेदन देने के साथ ही चोर के सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। करीब तीन माह पहले भी मंदिर से करीब 15 हजार रुपये चोरी हुए थे।