जबलपुर। वीकल फैक्ट्री जबलपुर में एवीएनएल चेयरमैन कप के अंतर्गत आटोक्रास मोटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने फ्लैग आफ करके इस मोटर स्पोर्ट्स इवेंट की शुरुआत की।
70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
आटोक्रास मोटर स्पोर्टस इवेंट में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल शहर अपितु पूरे मध्य प्रदेश में मोटर स्पोर्ट्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढेगी। साथ ही मोटर स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले प्रदेश के नागरिकों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
विशिष्ट आयोजन के लिए वीएफजे प्रबंधन की प्रशंसा
कलेक्टर ने इस विशिष्ट आयोजन के लिए वीएफजे प्रबंधन की प्रशंसा की।इस अवसर पर एवीएनएल के सीएमडी संजय द्विवेदी ने भी इस स्पोर्ट्स इवेंट के सफल आयोजन के लिए वीएफजे प्रबंधन को अपनी शुभकामनाएं दी और आगे भी इस तरह के आयोजन कराए जाने की बात कही।
वीकल फैक्ट्री जबलपुर सैन्य वाहन निर्माणी है
उल्लेखनीय है कि वीकल फैक्ट्री जबलपुर सैन्य वाहन निर्माणी है। वीएफजे के पास अपना खुद का टेस्ट ट्रैक है। इसी टेस्ट ट्रैक पर इस इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को करीब पौने दो किलोमीटर की रेस में भाग लेने का अवसर मिला।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर महिला कल्याण समिति एवीएनएल आवडी चेन्नई की अध्यक्ष रश्मि द्विवेदी, सीजीएम-वीएफजे संजीव कुमार भोला, महिला कल्याण समिति वीएफजे रचना भोला, एमपी टूरिज्म के रीजनल मैनेजर केएल पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।