कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपित बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के वार्ड क्रमांक 2 निवासी रमेशचंद्र (60) रविवार की सुबह साढे नौ बजे के आसपास मुख्य बाजार स्थित कृष्णा टाकीज के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने रमेश चंद को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
बाइक चालक मौके से हुआ फरार
बाइक चालक इसके बाद अन्य राहगीरों को टक्कर मारते हुए तेजी से बाइक को भगा ले गया। हादसे में दिव्यांग राहगीर जाहिद घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीएम के बाद शव को परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर घटना के बाद से फरार हुए बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।