ग्वालियर। कंपनी में डायरेक्टर है तो समय पर केवाइसी कराएं। केवाइसी की आखिरी तिथि 30 सितंबर है। यदि इस तिथि तक केवाइसी रिन्यू नहीं कराई तो आपको पांच हजार रुपये तक का जुर्माना चुकाना होगा, जो भी व्यक्ति किसी कंपनी का डायरेक्टर बनता है उसे 31 मार्च तक डीआइएन मतलब निदेशक पहचान संख्या मिलती है। यदि पहचान संख्या मिल चुकी है तो आपको एमसीए प्रणाली में केवाइसी कराना जरूरी होता है। ?
कंपनी सेक्रेटरी तृप्ती जैन के मुताबिक केवाइसी विवरण अपडेट करने के लिए फार्म डीआइआर-3 केवाइसी दाखिल करना होगा। वर्ष 2023 के लिए 30 सितंबर तक डीआइआर-3 केवाइसी (ईकेवाइसी) दाखिल न करने पर, डायरेक्टर के डीआइएन को निष्क्रिय के रूप में चिह्नित किया जाएगा डीआइएन को सक्रिय करने के लिए प्रत्येक निदेशक को 5000 का भुगतान जुर्माने के तौर पर करना होगा। केवाइसी फार्म दाखिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में डायरेक्टर का पैन, स्थायी पते का प्रमाण (नवीनतम बैंक विवरण या नवीनतम मोबाइल या बिजली बिल),आधार कार्ड की प्रति (भारतीय निदेशक के लिए अनिवार्य) पासपोर्ट की प्रति (यदि उपलब्ध हो) मोबाइल नंबर (सत्यापन के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी) ईमेल पता (सत्यापन के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी, साथ में इसके लिए डायरेक्टर के डिजिटल हस्ताक्षर भी अनिवार्य हैं। डायरेक्टर अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट अथवा कंपनी सेक्रेटरी से बात करके इस फार्म को दाखिल करवा सकते है। इसलिए जुर्माने से बचने के लिए नियत तिथि के भीतर फार्म जरूर दाखिल करें।