उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 3.0 तीव्रता उत्तराखंड By Ajay Kumar Dubey On Sep 25, 2023 देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि सुबह करीब 08:35 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है। भूकंप का केन्द्र बिंदु जनपद के तहसील मोरी के कोठीगाड रेंज हिमाचल सीमा क्षेत्र में 31.07 उत्तरी अक्षांश और 77.98 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी प्रकार की जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। Share