भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलते समय एक युवक अचानक बेसुध हो गया। स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार दोपहर की है। स्वजन ने बताया कि युवक मोबाइल पर पबजी गेम खेलने का आदी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव स्वजन को सौंप दिया गया है।
कुछ दिनों से बीमार था युवक
निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे के मुताबिक 19 वर्षीय करीन पुत्र फतेह सिंह पारदी एहसान नगर करोंद में परिवार के साथ रहता था। वह मोबाइल पर गेम खेलने का आदी था। कुछ दिनों से उसकी तबीयत भी खराब चल रही थी। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह बिस्तर पर लेटे हुए अपने मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। इस दौरान अचानक पलंग से नीचे गिरकर बेहोश हो गया। स्वजन उसे बेसुध हालत में लेकर पीपुल्स अस्पताल पहुंचे। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
हालांकि डाक्टर ने पुलिस को बताया है कि युवक की मौत संभवत: हार्ट अटैक से हुई है। उसकी मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस पूछताछ में स्वजन ने बताया कि करीन को मोबाइल से गेम खेलने की लत थी। वह बिस्तर पर लेटे-लेटे दिनभर मोबाइल चलाता था। बीमार होने के कारण वे लोग भी उसे ज्यादा टोकते नहीं थे।