MP में जातिगत जनगणना चुनावी मुद्दा बनेगी! सुरजेवाला का PM मोदी पर डायरेक्ट अटैक- अपना रुख स्पष्ट करें
इंदौर: जातिगत जनगणना मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जातिगत जनगणना मामला एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया कि जाति जनगणना मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का “ओबीसी विरोधी डीएनए” उजागर हो गया है। उन्होंने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाति जनगणना पर तुरंत अपना रुख स्पष्ट करें कि वे इसके पक्ष में हैं या नहीं।
सुरजेवाला ने कहा, “जाति जनगणना पर भाजपा का विरोध एक घोर अन्याय है, खासकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और गरीबों के साथ। इस विरोध के माध्यम से, भाजपा का ओबीसी विरोधी डीएनए भी उजागर हो गया है।”
उन्होंने कहा, कांग्रेस का मानना है कि जाति जनगणना एक समतापूर्ण समाज के निर्माण की आधारशिला है और हाशिए पर रहने वाले वर्गों को उनकी आबादी के अनुपात में संसाधनों और न्याय में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।
जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित करेंगी- सुरजेवाला
आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में कांग्रेस के सत्तारूढ़ भाजपा से पीछे रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमने पहले ही कहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पार्टी की जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद घोषित की जाएगी।
बता दें कि सुरजेवाला मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी हैं और जहां नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।