खंडवा। जहां एक तरफ सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर तमाम प्रकार के दावे करती है उधर रोजाना मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। उज्जैन में नाबालिग बच्ची के साथ हुए रेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ओंकारेश्वर से बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है।
ओंकारेश्वर में 9 साल की आदिवासी मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना की जानकारी लगने के बाद हिंन्दू संगठनों ने थाने में विरोध जताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी ऑटो ड्राइवर जावेद मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मांधाता थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।