बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में प्री-पीएचडी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 10 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन जमा होंगे। अब तक 1,300 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। खबर है कि परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। माइनस मार्किंग का प्रविधान नहीं होगा।
30 सितंबर तक आवेदन जमा करने मौका दिया गया था। अंतिम तिथि तक कुल 1,268 आवेदन आए थे। आवेदनों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने दोबारा मौका दिया। इसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। बता दें कि प्री पीएचडी को लेकर दूसरे जिलों व राज्यों से भी आवेदन जमा हुए हैं। इस परीक्षा के लिए तीन संस्थानों को केंद्र बनाया गया है।
इनमें विश्वविद्यालय का अकादमिक शिक्षण संस्थान, शासकीय ई-राघवेंद्र राव पीजी महाविद्यालय और शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय शामिल हैं। परीक्षा की तिथि को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि आवेदन जमा होने के बाद परीक्षा तिथि की घोषणा होगी।
100 प्रश्न पूछे जाएंगे
विश्वविद्यालय ने हर विषय का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। माइनस मार्किंग नहीं होगी। 50 प्रतिशत विषय और 50 प्रतिशत नेट के प्रश्नों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य व अपिव को 15 सौ रुपये शुल्क
सामान्य व पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 1500 रुपये, एसटी-एससी के लिए 100 रुपये और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित है। वहीं सामान्य आवेदकों के लिए ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंक और एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।