भोपाल । सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र चुनाव की आचार संहिता की घोषणा करते ही मध्य प्रदेश की सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तस्वीर और उनकी प्रोफाइल हटा दी है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आचार संहिता लागू होने के कारण बरगी दौरा निरस्त कर दिया है।
जानकारियां, आलेख और समाचार हटाए
जनसंपर्क विभाग ने मंत्री और मुख्यमंत्री से जुड़ी जानकारियां, आलेख और समाचार वेबसाइट से हटा दिए हैं। इसी तरह राज्य के समस्त विभागों ने भी अपनी -अपनी वेबसाइटों से मुख्यमंत्री या विभागीय मंत्री की तस्वीर लगे विज्ञापनों और प्रोफाइल हटाकर केवल विभागीय जानकारी के लिए सामग्री वेबसाइट पर सुरक्षित रखी है।
सेवानिवृत्त आइएएस अशोक शाह बने वाणिज्यिक कर अपीलीय बोर्ड के अध्यक्ष
सेवानिवृत्त आइएएस अशोक शाह को वाणिज्यिक कर अपीलीय बोर्ड के अध्यक्ष बनया गया है। शाह महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
जयदीप गोविंद के निधन से वाणिज्यिक कर अपीलीय बोर्ड के अध्यक्ष के रिक्त हुए पद पर आचार संहिता के पहले अशोक शाह को पदस्थ किया गया। उन्होंने आदेश होने के बाद अध्यक्ष का पदभार भी ग्रहण कर लिया।