भोपाल। सेंट्रल सेक्टर स्कालरशिप वर्ष 2023-24 के लिए नवीन एवं नवीनीकरण आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र के माध्यम से महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली छात्रवृत्ति कालेज व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दी जाती है।
इस संबंध में मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 31 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। मंडल की 12वीं परीक्षा वर्ष 2023 में 80 पसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करेंगे।
इसी के साथ 2019 से 2022 तक चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जाकर आनलाइन आवेदन करेंगे। इसके लिए विद्यार्थी का आधार नंबर होना जरूरी है। मप्र में हर साल 4299 विद्यार्थियों काे छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के तहत मप्र में हर साल 4299 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का कोटा निर्धारित है। जिसमें 50-50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित की गई है। इन अभ्यर्थियों में सभी वर्गों का कोटा आवंटित है।
यूजी के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन
यह छात्रवृत्ति उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो 2023-24 में नियमित रूप से किसी सरकारी या निजी कालेज या विश्वविद्यालय में यूजी कोर्स के लिए अध्ययनरत हैं। इसके लिए आवेदकों द्वारा किए गए आवेदन का संस्था स्तर और राज्य स्तर पर सत्यापन किया जाता है।मेरिट सूची में लिए गए विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है,इसलिए यह जरूरी नहीं है कि 80 पसेंटाइल से ज्यादा प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिले।हर साल 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।